Sunday , 10 November 2024

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने किया किसान-आढ़तियों के धरने का समर्थन, भाजपा सरकार को लिया आड़े हाथों

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने पानीपत पहुंची जहां उन्होने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब से भाजपा तीन अध्यादेश लेकर आई हैं ,,,,,,, उसी दिन से कांग्रेस पार्टी ने इनका पूर्ण रूप से विरोध किया,,,,,,,उन्होने कहा कि कांग्रेस ने सरकार को चेताया था कि यह अध्यादेश किसान मजदूर आढ़तियों के खिलाफ हैं,,,,,,,सरकार को अपने ऊपर खुद ही यकीन नहीं है,,,,,,,, इसलिए यह लोगों से सीधे बातचीत करने में विश्वास नहीं रखते,,,,,,,,सरकार को किसान मजदूर आढ़तियों की एसोसिएशनों से यह अध्यादेश लाने से पहले बातचीत करनी चाहिए थी,,,,,,,,, और जब किसान आढ़ती सड़क पर उतरे तो इन्होंने लाठी चार्ज करके अपनी बर्बरता का परिचय दिया,,,,,,,, उन्होने कहा कि देश का अन्नदाता इस सरकार को कभी माफ नहीं करेगा,,,,,,,कांग्रेस पार्टी हर समय किसान मजदूर और आढ़ती के साथ खड़ी है,,,,,,,,कांग्रेस ने इसका सदन में भी विरोध किया,,,,,, पंजाब छत्तीसगढ़ में जहां पर भी कांग्रेस की सरकार है वहां पर इसका पूर्ण रूप से विरोध किया गया,,,,,,,,

वहीं कांग्रेस पार्टी की गुटबाजी के बारे में सवाल पूछने पर शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक है और किसान मजदूर आड़ती के साथ हर समय तैयार खड़ी है,,,,,गुटबाजी का कोई मतलब ही नहीं होता,,,,,,,गुटबाजी अगर देखनी है तो भारतीय जनता पार्टी की देखें,,,,,,,बीजेपी सरकार के विधायक मंत्री सांसदों की टिप्पणियों पर ध्यान करके देखिए,,,,,,,, वह एक दूसरे का विरोधाभास नही है,,,,,,,, तो और क्या है,,,,,,,,जिसका पूरा पूरा नुकसान हरियाणा प्रदेश की जनता को उठाना पड़ रहा है,,,,,,,,,,

केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के इस्तीफे को शैलजा ने ड्रामेबाजी करार देते हुए कहा कि जब सारे किसान खिलाफ हो गए हैं,,,,,,, और वह दम भरते थे किसानों का,,,,,,उन्होंने कहा कि जिस सरकार का वह हिस्सा है उस सरकार को मजबूर क्यों नहीं किया,,,,,,,,,, जब किसानों की बात सुनी और देखा कि सभी बातें इनके खिलाफ हो रही हैं,,,,,,,,,,और अपना मुंह छुपाने के लिए वह इस तरह का ड्रामा कर रहे हैं,,,,,,, जबकि पंजाब सरकार ने इस पर पहले ही एक्शन ले लिया था,,,,,

शैलजा ने कृषि अध्यादेश पर कहा कि 2006 में बिहार में लागू किया और वहां के किसानों को मजदूर बना दिया गया। इंदिरा गांधी ही देश में एमएसपी को लेकर आई थी,,,,,, यह तीनों नए कानून बनाकर वह अपनी खुद की सरकार को खत्म कर रहे हैं,,,,,,और अब बीजेपी सरकार की बातों पर देश को विश्वास भी नहीं रहा,,,,,,,,,,,

वहीं शैलजा ने कहा कि हरियाणा के नए कांग्रेस प्रभारी विवेक बंसल को बनाया गया है और अब प्रदेश में भी संगठन तैयार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 21 सितंबर को कांग्रेस पार्टी जिला मुख्यालयों पर प्रदर्शन करेंगे। शैलजा ने कहा कि वह खुद जींद जाएंगी और विवेक बंसल पानीपत में प्रदर्शन में शामिल होंगे।

वीओ – कंगना रनौत और सुशांत सिंह सुसाइड के पर शैलजा ने कहा कि इन चीजों पर हम अपना समय वेस्ट नहीं करेंगे भारतीय जनता पार्टी ड्रामेबाजी करती है और किसी ना किसी को आगे कर देती है और उनकी पार्टी ऐसी चीजों पर विश्वास नहीं करती।

वीओ -कांग्रेस की प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने बरौदा उपचुनाव को लेकर कहा कि जिस तरह से लोगों की नाराजगी है और यह जमीनी हकीकत है। उन्होंने कहा कि वैसे भी वहां पर कांग्रेस के ही विधायक थे इसलिए बरोदा उपचुनाव एकतरफा होगा और कांग्रेस की जीत होगी

प्रदेशभर में किसानों और आड़तियों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी हैं,,,,,,,वहीं विपक्षी पार्टियां भी लगातार किसानों के समर्थन में आ रही हैं,,,,,,,इसी कड़ी में कुमारी शैलजा ने अध्यादेशों के मुद्दे पर भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *