आगामी 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर पानीपत में वर्चुयल रैली का आयोजन किया गया,,, इस मौके पर करनाल सांसद संजय भाटिया सहित सभी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने भाग लिया,,, बीजेपी सांसद संजय भाटिया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय नेतृत्व में पूरी पार्टी ने सोचा है कि सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जाए।सेवा सप्ताह पर्यावरण को लेकर पॉलिथीन मुक्त होना चाहिए और जो गरीब लोग हैं उनके किसी तरह आर्थिक मदद करवा कर उनकी मदद की जाए,,, उनका कहना है कि इस समय कोरोनावायरस के चलते रक्त की भी काफी कमी हो चुकी है।और मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर जगह जगह रक्तदान शिविर लगाकर 70 यूनिट रक्त एकत्रित किया जाए।
वहीं लोकसभा प्रभारी गजेंद्र सलूजा ने कहा कि इस वर्चुअल रैली में सभी भाजपा कार्यकर्ता और नेता प्रधानमंत्री की जो भी नीतियां हैं और उनकी विचारधारा हैं वह उनकी उस विचारधारा को आगे बढ़ाएं और वह खुद भी संकल्प लें कि उनके बताए हुए मार्ग पर चलें।
आपको बता दें कि आगामी 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी का जन्म दिवस है जिसके लिए भाजपा की तरफ से खूब जोरो शोरो से तैयारियां की जा रही है।