धू धू कर जलती कार की तस्वीरें पलवल से सामने आई हैं। गांव अटोहा के समीप केजीपी एक्सप्रेस वे पुल के निचे चलती कार आग का गोला बन गई। लेकिन गनीमत तो ये रही कार में सवार लोग समय रहते गाड़ी से बाहर से निकले और बाल बाल बच गए। जानकारी के मुताबिक शार्ट शर्किट के चलते कार में अचानक आग लग गई। हादसे के समय कार में 2 लोग सवार थे। जो कि गाड़ी से धुआँ निकलता देख कार को रोककर उससे नीचे उतर गए। जैसे ही कार सवार गाड़ी से बाहर निकले फिर उसके बाद बाद देखते ही देखते कार में भीषण आग लग गई और ये कार आग का गोला बन गई।
हादसे की सूचना मिलने पर कैंप थाना प्रभारी और दमकल विभाग की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया गया। इस दौरान यातायात भी काफी प्रभावित हुआ।
गनीमत तो ये रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ और एक बड़ा हादसा होने से टल गया। वर्ना कार में लगी आग से कोई बड़ी दुर्घटना भी हो सकती थी।