बिजली विभाग के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ये सभी लोग बिजली कर्मचारी हैं। जिन्होंने विभाग द्वारा प्रस्तावित ऑनलाइन ट्रांसफर पाॅलिसी का विरोध जताते हुए अंबाला में विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने विभाग को चेतावनी देते हुए कहा इनकी मांग को अमल में लाई जाए अन्यथा आंदोलन को उग्र रूप दिया जाएगा। नइ ट्रांसफर पाॅलिसी से कर्मचारियों में भारी रोष है! इसी मामले को लेकर अतिरिक्त मुख्य सचिव बिजली विभाग के नाम से एक ज्ञापन एक्सईएन बिजली बोर्ड को सौंपा!
यूनियन नेताओं ने इस बात पर तर्क दिया कि बिजली विभाग की परिस्थितियां दूसरे विभाग से अलग हैं और दूसरे विभागों को देखा देखी अगर पहुंची ज्यों की त्यों विभाग में लागू लागू की जाती है तो यह हादसों पर अव्यवस्था को बढ़ाने वाली होगी। जिससे कर्मचारियों को परेशानी के साथ-साथ जान माल का नुकसान भी उठाना पड़ सकता है! अब कर्मचारियों के इस प्रदर्शन का क्या अंजाम होता है, ये देखने वाली बात होगी।