यदि आप शादी के लिए रिश्ता ढूंढ रहे हैं या आपकी शादी के लिए आपको मन पसंद रिश्ता नहीं मिल रहा है,,,,,,,, तो सारी दिक्कतें खत्म होने जा रही है,,,,,,जी हां सरकार की मिलन योजना से ये सब अब संभव होने वाला हैं,,,,,,,,,दरअसल अब प्रदेश के ग्रामीण इलाकों में खुले CSC यानी कॉमन सर्विस सेंटर पर रजिस्ट्रेशन करवाकर मनपसंद वर या वधू की तलाश पूरी की जा सकेगी,,,,,,,बतादें कि हरियाणा प्रदेश में CSC को जरीए चार दिन में 285 लोगों ने अपना पंजीकरण करवाया है,,,,,, भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय से संचालित CSC के माध्यम से शादी के लिए मनपसंद रिश्ता ढूंढने वाले ग्रामीणों के लिए ग्रामीण मैट्रोमोनी पोर्टल का शुभारंभ किया गया है,,,,,,,,,,,और ग्रामीण क्षेत्र के युवक और युवतियों की शादी के लिए वर व वधू खोजने के लिए प्लेटफॉर्म बनाया गया है,,,,,,बतादें कि सीएससी पर भरा गया प्रोफाइल बेहद ही सुरक्षित रहेगा,,,,,,,,जिस परिवार ने शादी के लिए पंजीकरण कराया है, उसके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा तभी पंजीकरण करने वाला रिश्ते के लिए भेजी गई प्रोफाइल देख सकेगा,,,,,,,सीएससी संचालकों को पंजीकरण के लिए (मिलन.सीएससी-सर्विस.इन) पोर्टल से पंजीकरण हो सकेगा,,,,,,,,,,वहीं इस सबके बारे में जानकारी देते हुए CSC संचालक ने क्या कुछ कहा सुनिए,,,,,,,
दरअसल कोरोना काल में जहां बच्चों की पढ़ाई से लेकर मंत्रियों की बैठक तक सब कुछ डिजिटल हो गया हैं वहीं अब सरकार द्वारा रिश्ता ढूंढने के लिए भी बिचोलियों का काम खत्म कर इसे डिजिटल तरीके से करवाकर आसान कर दिया हैं,,,,,जहां शादी, कोम वाले लोग इस माध्यम से मोटी कमाई करते थे वहीं अब केंद्र सरकार द्वारा लोगों तक फ्री में ये सेवा CSC के माध्यम से पहुंचाई जा रही हैं,,,,,,,,फिलहाल देखना होगा कि आगे ये सेवा कितनी कारगर साबित होती हैं,,,,