चंडीगढ़ में इनलो के नेता अभय सिंह चौटाला ने कुरुक्षेत्र के पीपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के लिए सरकार से माफी मांगने की मांग की है,,,,,,उन्होंने कहा कि गृह मंत्री अनिल विज ने लाठीचार्ज को खारिज कर दिया है,,,,,,, जिससे दो बात साबित होती हैं या तो अधिकारियों ने उन्हें गलत जानकारी दी है,,,, या फिर गृह मंत्री ने जानबूझकर ऐसा बयान दिया है,,,,,,,,साथ ही अभय सिंह चौटाला ने उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के उस बयान पर हैरानी जताई है,,,,,, जिसमें उन्होंने पीपली में हुए पूरे घटनाक्रम की जांच की मांग की है,,,,,,,,,अभय सिंह ने कहा कि उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सरकार का हिस्सा है,,,,,,,ऐसे में उन्हें जांच की मांग करने की बजाय जांच करने के आदेश देने चाहिए थे,,,,,,,,लेकिन लाठीचार्ज के बाद उनकी पार्टी की हुई किरकिरी से बचने के लिए वे अब जांच की मांग कर रहे हैं,,,,,,,,,, इसका साफ इशारा है कि वह उंगली कटा कर शहीद होना चाहते हैं,,,,,,
वही तीन कृषि अध्यादेश पर कांग्रेस को घेरते हुए अभय सिंह चौटाला ने कहा कि करीबन आधा दर्जन से अधिक राज्यों में कांग्रेस की सरकार है,,,,,,,,लेकिन पंजाब को छोड़कर किसी भी विधानसभा में कृषि अध्यादेशों के खिलाफ प्रस्ताव पास कर केंद्र को नहीं भेजे,,,,,, साथ ही कृषि अध्यदेशों को लेकर कांग्रेस पार्टी अन्य पार्टियों को भी लामबंद करने में नाकाम रही,,,,,,,जिससे साबित होता है कि कांग्रेस का किसानों से कोई वास्ता नहीं है,,,,,उन्होने कहा कि साथी नेता विपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तरफ से पीपली लाठीचार्ज से पहले तीन कृषि अध्यदेशों को लेकर कोई कार्यवाही नहीं की गई,,,,,,,
हरियाणा बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ की तरफ से तीन अध्यादेशो पर किसानों से संवाद करने के लिए गठित कमेटी पर भी अभय चौटाला ने सवाल उठाते हुए पूछा कि प्रदेशाध्यक्ष धनखड़ ने किस हैसियत से इस पार्टी का कमेटी का गठन किया है,,,,,,,यदि कमेटी पार्टी स्तर पर गठित की गई है तो यह ठीक है,,,,,,,, लेकिन यदि सरकार की तरफ से गठित है तो प्रदेश में मुख्यमंत्री की कोई जरूरत नहीं है,,,,,,,,,
बरोदा उपचुनाव को लेकर अभय सिंह चौटाला ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी के प्रत्याशी की जमानत जब्त होगी,,,,,,, क्योंकि पीपली लाठीचार्ज के बाद अब हरियाणा का किसान चुप नहीं बैठने वाला है,,,,,,और वह सबक सिखा कर ही मानेंगे,,,,,,
पीपली में किसानों पर हुए लाठीचार्ज के बाद से अब महौल गरमा गया हैं,,,,, और अब हर कोई प्रदेश सरकार को घेरने में लगा हुआ हैं,,,,,,, फिर चाहे वो किसान हो मजदूर हो या फिर व्यापारी और अन्य विपक्षी पार्टियां हर कोई प्रदेश सरकार को घेरने में लगा हैं,,,,,,,,वहीं इस कड़ी में इनेलो नेता अभय चौटाला ने भी सरकार से किसानों से मांफी मांगने की मांग की हैं,,,,,