हिसार में सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करस यूनियन ने जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता कार्यालय पर रोष प्रदर्शन किया,,,,,,,वहीं इस दौरान ब्रांच सचिव अभयराम फौजी ने बताया कि फिल्ड कर्मचारियों की मांगें लंबे समय से लंबित हैं,,,,,,, इस बारे में उपमंडल अभियंता को कई बार मौखिक और लिखित रूप से संगठन द्वारा अवगत करवाया जा चुका है,,,,,,,,लेकिन इसके बावजूद उपमंडल अभियंता मांगों के समाधान को लेकर गंभीर नहीं हैं,,,,,,,और अडिय़ल रवैया अपनाए हुए हैं,,,,, उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि कोरोना काल को अवसर बनाते हुए विभाग में निरंतर घपले किए जा रहे हैं,,,,,,,और कच्चे कर्मचारियों को पिछले तीन महीने काम करवाने के बावजूद वेतन के नाम पर ठेंगा दिखाया जा रहा है,,,,,, एक महिला कर्मचारी जो विभाग में पिछले लंबे समय से कार्यरत है,,,,,,,,,, उसको बिना किसी वजह के हटा दिया गया है,,,,,,, जिसकी संगठन कड़े शब्दों में निंदा करता है,,,,,उन्होंने कहा कि यदि 15 सितंबर मंगलवार तक फिल्ड कर्मचारियों की मांगों का संगठन से बातचीत के माध्यम से समाधान नहीं किया गया,,,,,,,, तो 16 सितंबर से रोजाना सुबह 10 से 11 बजे तक एक घंटे का रोष प्रदर्शन किया जाएगा,,,,,,,
दरअसल प्रदेषश भर में सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन का दौर जारी है,,,,,, इस कड़ी में जहां विपक्ष सड़को पर हैं तो वही किसान मजदूर औऱ व्यापारि वर्ग भी लगातार प्रदर्शन कर रहा हैं,,,,,,,वहीं प्रदर्शनो के इस दौर में अब सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करस यूनियन ने जनस्वास्थ्य विभाग के उपमंडल अभियंता के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं,,,,,,,,,और साथ ही उपमंडल अभियंता पर अडिय़ल रवैया अपनाने का भी आरोप लगा रहे हैं,,