Sunday , 24 November 2024

हरकत में आया स्वास्थ्य विभाग , छापेमारी कर लिए मिठाइयों के सेंपल

अंबाला : त्यौहारों का सीजन शुरू होते ही वक्त हो जाता है स्वास्थ्य विभाग के नींद से जागने का। इस बार भले देर से ही सही लेकिन अंबाला में विभाग ने सुध ली है। त्यौहारों का सीजन आते ही एक्शन मोड में आने वाला विभाग एक बार फिर हरकत में आ गया है। जिसके तहत आज अंबाला में कई मिठाई कि दुकानों पर छापेमारी कि गई। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने कई मिठाई की दुकानों पर अचानक चेकिंग की,जहां स्वास्थ्य विभाग की टीम को कई तरह अनियमिताएं दिखाई दी । जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मिठाइयों के सैंपल भी लिए। अंबाला में स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि उनके पास अंबाला व पंचकूला में सैम्पलिंग के लिए एक ही टीम है फिर भी उन्हें आदेश दे दिए गए हैं कि छापेमारी की जाए इसमे प्रशासन की टीम भी साथ रहेगी । स्वास्थ्य विभाग के CMO ने कहा कि यदि कोई लापरवाही पाई जाती है तो कार्यवाई सख्त होगी और खुले में बिक रही मिठाईयों व कटे फलों को डिस्ट्रॉय किया जाएगा । वहीँ जब स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से इसे लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि प्रदेश में अधिकारियों को छापेमारी के आदेश दे दिये हैं हालांकि उनके पास अधिकारियों की कमीं है लेकिन फिर भी कार्यवाई जारी रहेगी । विज ने कहा टेस्टिंग के लिए लैब भी और बनाई जाएंगी व स्टाफ की कमीं को भी पूरा किया जाएगा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *