रोहतक पुलिस की अपराध जांच शाखा ने एक निजी स्कूल संचालक और रिटायर्ड कर्मचारी से रंगदारी मांगने के आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है,,, जबकि उसके 2 साथी अभी फरार चल रहे हैं,,, आरोपी युवक को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया है,,,इस मामले में DSP गौरखपाल सिंह ने बताया कि आरोपी युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए कॉल कर रंगदारी मांगी थी और खुद को नीरज बवाना गैंग का सदस्य बताया था,,, इस एप के जरिए कॉल करने के बाद विदेश का नंबर मोबाइल पर दिखा था। इसके बाद अपराध जांच शाखा और साइबर सैल को मामले की जांच सौंपी गई थी।
फिलहाल पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है,,,अब देखना ये होगा कि पुलिस कब तक इन आरोपियों को गिरफ्तार कर पाती है।