टोहाना के हिसार रोड पर एक कॉलोनी को काट कर बेचने का मामला लगातार चर्चा में है,,,,,,,, जिसको लेकर टोहाना के ही रहने वाले जितेन्द्र ज्वाला ने इसे गैरकानूनी बताते हुए सीएम विन्डों पर शिकायत दी गई है,,,,,,, शिकायत में पार्थी ने बताया है कि यह कॉलोनी अवैध है और इसकी कोई मंजुरी नहीं ली गई है,,,,,, जिससे कि यहां पर बाद में प्लाट खरीदने वालों को मुश्क्लिों का सामना करना पडेगा,,,,,,,,इसको लेकर उन्होनें संबधित विभागों को भी पत्र व्यवहार किया है,,,,,,,,बाददे कि अकसर ऐसी कॉलोनी बिना अनुमति के काट दी जाती है,,,,,, जिसको लेकर बाद में प्रशासन को पीला पंजा लेकर आना पड़ता है,,,,,,,शिकायत कर्ता का यह भी कहना है कि इस कॉलोनी को लेकर एक निजी होटल में बकायदा कायर्कम भी किया गया,,,,,,, जिसमें इस कॉलोनी की जमीन को बेचने के लिए प्रोपटी डीलरों को जुटाया गया,,,,,,,,वहीं सोशल मिडिया पर भी इसका प्रचार किया गया कि यहां से जमीन खरीदी जा सकती है,,,,,,,
वही इस बारे में कॉलोनी से जुडे पक्ष के नेतराम डाबला से बात की गई तो उनका कहना था कि कॉलोनी में अगर कोई निमार्ण करना चाहेगा तो उसे एनओसी लेकर दी जाएगी,,,,,,और गैरकानुनी ढग से कोई कार्य नहीं होने दिया जाएगा,,,,,,
दरअसल इस तरह के कई मामले सामने आते हैं,,,, जहां पहले जमीन की दलाली की जाती हैं,,,,, लेकिन प्रशासन इस और कोई खास ध्यान नही देता,,,,, वहीं जब निर्माण कार्य पूरा हो जाता हैं,,,,,,, ये कोई शिकायत करवाता हैं तो अवैध कब्जे को लेकर प्रशासन द्वारा पीला पंजा चला दिया जाता हैं,,,, दरअसल इस तरह के मामलों पर प्रशासन को पहले ही संज्ञान लेना चाहिए और रोक लगानी चाहिए,,,,,