प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का डिजीटल इंडिया का सपना धीरे धीरे ही सही साकार हो रहा है और अब हरियाणा के फतेहाबाद ने डिजीटल इंडिया की दिशा में एक नई शुरूआत कर दी है। आपको बता दें कि जिले के तीन महत्वपूर्ण केम्पस बने फ्रीवाईफाई जोन बन चुक हैं। लघुसचिवालय, ई-दिशा केंद्र और महिला कॉलेज में फ्री वाईफाई की सुविधा दी गई है। एक दिन में एक उपयोगकर्ता आधे घण्टे के लिए इस्तेमाल इंटरनेट की सर्विस इस्तेमाल करने की छूट दी गई है। इस बात की जानकारी फतेहाबाद के डीसी नरहरि सिंह बांगड ने दी।
सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी बीएसएनएल के सहयोग से इन तीनों जगहों पर वाईफाई डिवाईस लगाए गए हैं। महिला कॉलेज में पढने वाली लड़कियों को भी यह सुविधा मिल सकेगी और इसका सीधा लाभ वे अपनी पढ़ाई में भी उठा सकेंगी।
वैसे आपको बता दें कि फतेहाबाद अकेला ऐसा शहर नहीं है, जिसने फ्रीवाईफाई की सुविधा उपलब्ध करवाई है। देश के अन्य शहरों में भी इस तरह की सुविधा पहले ही दी जा चुकी है। खैर डिजीटाइजेशन मे इस दौर में इस तरह की सुविधा का मिल जाना, अपने आप में एक बड़ी बात है।