रोहतक पुलिस की अपराध जांच शाखा ने 5 हजार रूपए के इनामी बदमाश संदीप उर्फ लंबू को गिरफ्तार कर लिया है,,,,,,,,,,दरअसल आरोपी हत्या के प्रयास,,,,,पुलिस मुठभेड़ और लूट की 6 वारदातों में फरार चल रहा था,,,,,,,,पुलिस पूछताछ में लंबे से पिछले दिनों गांव बहु अकबरपुर में शराब ठेका पर हुई लूट की वारदात का भी खुलासा हुआ है,,,,,,,,उसे कोर्ट में पेश कर 3 दिन के रिमांड पर लिया गया है,,,,,,,,,रिमांड के दौरान आरोपी से अन्य वारदातों का खुलासा होने की उम्मीद है,,,,,,, पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि लंबू ने अपने साथियो के साथ मिलकर पिछले 6 महीने में हत्या के प्रयास की 4 वारदातों के अलावा एक पुलिस मुठभेड़ और एक शराब ठेका को लूटने की वारदात की है,,,,,,, उस पर डकैती, अपहरण, फिरौती, चोरी, मारपीट आदि के कई मामले दर्ज हैं,,,,,,,बतादें कि चोरी के मामलो में लंबू को 7 साल की सजा हो चुकी है,,,,,,,,,, जिसमें फिलहाल वह हाईकोर्ट से जमानत पर चल रहा है,,,,,,,
वहीं एक और मामले में भी जानकारी देते हुए डीएसपी ने बताया कि अब रोहतक के नौनंद गांव में रामरत्न की हत्या के आरोपी भाई जगबीर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,,,,,,,उसने एक साथी के साथ मिलकर भाई की हत्या की थी,,,,,, आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा,,,,,,,,,और 4 सितंबर की रात को नौनंद निवासी रामरत्न पर भाई जगबीर और पड़ोसी संजीव उर्फ बिल्लू ने तेजधार हथियार से हमला कर दिया था,,,,,,,,,गंभीर हालत में रामरत्न को PGIMS ले जाया गया,,,,,,,,, लेकिन उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया,,,,,,,,जांच में सामने आया है कि जगबीर और रामरत्न के बीच जमीन के बटवारे को लेकर विवाद चल रहा था,,,,,,,इसी बात की रंजिश रखते हुए जगबीर ने संजीव के साथ मिलकर चाकू से हमला कर हत्या की है,,,,,,,फिलहाल देखना होगा कि मामले में आरोपी से और क्या क्या खुलासे होते हैं,,,,,