क्या आप देसी घी खाने के शौकीन हैं और क्या आपका खाना देसी घी के बिना पूरा नहीं होता, तो आगे से जरा सावधान हो जाइए। क्योंकि बाजार में रंग बिरंगी पैकिंग में ऐसे नकली देसी घी मौजूद हो सकते हैं, जिससे आपकी सेहत पर बुरा असर पड़े। हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पानीपत में देसी घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी की गई। सीएम फ्लाइंग की टीम ने ओल्ड गोहाना रोड पर स्थित इस जय दुर्गा ट्रेडिंग नाम की देसी घी बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा। जिसके बाद फैक्ट्री में तो मानो हड़कंप ही मच गया। मौके पर घी के सैंपल लिए गए और फैक्ट्री में सीएम फ्लाइंग की टीम को 4 तरह के नकली ब्रांड भी मिले, जिनमें देसी घी मौजूद था। फ्लाइंग की टीम ने तकरीबन 7 घंटे तक फैक्ट्री का रिकॉर्ड खंगाला और सैंपल भरे गए।
फ्लाइंग टीम को मौके पर ये भी पता चला कि देसी घी बनाने वाली एक कंपनी ऑनलाइन भी ग्राहकों को अमेजन पर घी बेचती है। इस दौरान स्वास्थ्य विभाग की टीम भी मौजूद रहे। सीएम फ्लाइंग शिशलपाल ने बताया कि जल्द ही सैंपल की रिपोर्ट आ जाएगी और अगर पूरा का पूरा घी नकली ही निकला तो कम्पनी पर कड़ी कार्यवाही भी की जाएगी।
तो आगे से जरा देखभाल कर ही चीजें खरीदें। कहीं ऐसा ना हो कि आपकी थाली में नकली देसी घी परोसा जा रहा हो।