हिसार ऑनर कीलिंग के बहुचर्चित मामले राजेश हत्याकांड में सीबीआई ने आरोपी लड़की के पिता व एक अन्य को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार हुए लड़की के पिता ने सीबीआई के सामने हत्या की बात को कबूल भी कर ली है। इस बात की जानकारी जय भीम आर्मी कें चेयरमेन ने दी। इस हत्याकांड के बारे मे आपको बता दें कि 23 अक्टूबर 2015 को राजेश ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन युवति के परिजन नाखुश थे। 02 फरवरी 2017 को राजेश अचानक गायब हो गया था और 4 फरवरी 2017 को उसका शव मिर्जापुर-धांसु रेलवे फाटक के पास मिला।मृतक के पिता औमप्रकाश ने सीबीआई द्वारा मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किए जाने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि चाहे देरी से ही उन्हें न्याय तो मिला है।
वीओ- तो वहीं इस मामले की पैरवी कर रहे अधिवक्ता रामनिवास कुश ने मामले को लेकर कइ जानकारियां दी। उन्होंने भी इस मामले पर दो लोगों को गिरफ्तार किए जाने पर खुशी जताइ है।
चलिए, हत्या के 3 साल बाद ही सही, पीड़ित पक्ष को कम से कम न्याय तो मिला। इन सबसे से यही सीख मिलती है कि देर से ही सही, मगर न्याय के दरवाजे पर अंधेर नहीं है।