पानीपत जिले में मेडिकल कॉलेज में पहली कोविड टेस्ट लैब शुरू हुई,,,,,,,ICM औऱ NABL ने एनसी मेडिकल कॉलेज को कोविड टेस्ट करने का सर्टिफिकेट दिया,,,,,,,,,वहीं इसको लेकर कोविड लैब के इंचार्ज डॉ गुरजीत ने बताया कि यह हाई मीडिया मशीन लगाने का उद्देश्य एक दिन में ही कोविड की रिपोर्ट देना हैं,,,,,,, उन्होंने कहा कि सैंपल लेने के बाद कई प्रक्रिया से होकर गुजरता है,,,,,,,, और उसके बाद हाई मीडिया मशीन मरीज को पॉजिटिव या नेगेटिव रिपोर्ट दी जाती हैं,,,,,,,,,उन्होंने कहा कि 1 कोविड सैंपल को टेस्ट करने में 2 से 3 घंटे का समय लगता है,,,,,,,, और इस मशीन से एक समय में 94 सैंपल का टेस्ट किया जा सकता हैं,,,,,,,टेस्ट पर कितना खर्चा आएगा उस पर उन्होंने कहा कि अभी टेस्ट पर खर्चा सरकार के द्वारा ही निर्धारित किया जायेगा,,,,,,,उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ पीजीआई में डॉक्टर मणि प्रीत सिंह की अगुवाई में इस लैब का निर्माण किया गया है,,,,,,, और 3 दिन की पीजीआई चंडीगढ़ जाकर ट्रेनिंग भी ली हैं,,,,,,, उन्होंने बताया की इस लैब में 10 कोविड सैंपल का टेस्ट हुआ,,,,,, जिसमें से 3 की रिपोर्ट पॉजिटिव और 7लोगों की रिपोर्ट नेगटिव आई हैं,,,,,,,डॉ गुरजीत ने बताया की इस लैब में एक शिफ्ट में 4 से 6 लैब टेक्नीशियन काम करेंगे और यदि सैंपल अधिक होते हैं तो इस शिफ्ट को डबल कर दिया जायेगा,,,,,,
वहीं मामले में मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अरुण ने कहा कि कोविड-19 टेस्ट करने के लिए NABL से सर्टिफिकेट मिल चुका हैं,,,,, उन्होंने कहा की कोविड लैब को लगाने में 1 करोड़ 50 लाख का खर्चा आया हैं,,,,,,,,अब मरीजों के सैंपल पीजीआई नहीं भेजने पड़ेगे उन्होंने कहा की हरियाणा में किसी भी प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में ऐसी मशीन नहीं है,,,,,,, और इसकी जो एक्यूरेसी 100 प्रतिशत हैं,,,,,,,,,,,7 जुलाई से कोविड-19 के मरीजों को दाखिल किया जा रहा है.,,,,,,,और लगभग 600 से 700 कोविड-19 के मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं,,,,,,,,,,
बतादे की इस हाई मीडिया मशीन की खास बात यह हैं कि इस मशीन से बर्ड फ्लू ,एच आई वि ,स्वाइन फ्लू ,टीबी व् मलेरिया टेस्ट भी हो सकेंगे,,,,,,सबसे खास बात इस मशीन से शरीर के किसी भाग में अगर ट्यूमर हैं तो उसका भी पता लग सकेगा,,,,,,,