होडल निवासी सतविंद्र सिंह ने एएसआई भंवरसिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है, जिसकी गुहार उन्होंने एसपी से लगाइ है। शिकायतकर्ता सतविंद्र सिंह का कहना है कि एएसआई भंवरसिंह के खिलाफ 4 साल पहले के मामले में अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। लंबे समय से मामले पर कोई संज्ञान ही नहीं लिया गया। शिकायतकर्ता सतविंद्र सिंह ने पुलिस प्रशासन पर मामले को अनदेखा करने का आरोप भी लगाया है।
शिकायतकर्ता का कहना है कि साल 2016 में पुन्हाना थाने में दर्ज हुए मुकदमा नं 481 में एएसआई भंवरसिंह ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। उक्त मामले में आरोपी सादीक को भगा दिया गया था। जिसके बाद पुन्हाना एसएचओ ने एएसआई भंवरसिंह के खिलाफ मुकदमा 484 दर्ज किया, लेकिन साजबाज होकर उक्त मकदमे को केंसिल करा दिया।
शिकायत कर्ता का कहना है कि उक्त मामले में आज तक कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की गइ है। शिकायतकर्ता ने उसी मामले को लेकर बीते गुरूवार को एसपी से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की है। अब इस मामले मे पुलिस प्रशासन का अगला कदम क्या होता है, ये देखने वाली बात होगी।