आज यानि मंगलवार को चंडीगढ़ में हरियाणा सरकार के स्वास्थ्य विभाग की बैठक हुई। विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजीव अरोड़ा ने बैठक की अध्यक्षता की । इस बैठक के दौरान कोरोना के रोकथाम के लिए चलाए जा रहे अभियान के बारे में चर्चा की गई। इसके साथ ही PPE किट्स और जरूरी सामान की सप्लाई के बारे में जानकारी ली गइ और कइ अपडेट भी दिए गए। तो वहीं रजीव अरोड़ा ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा हाई पावर परचेज कमेटी का गठन किया गया है। HMSCL द्वारा सामान की खरीद की जाती है । अरोड़ा ने यह भी कहा कि अगस्त के महीने में टेस्ट की संख्या 25,000 टेस्ट प्रतिदिन की हो गई है । इतनी संख्या में टेस्ट करने के लिए किट्स और मटेरियल की कमी को पूरा करने के लिए आज बैठक हुई ।
इसके साथ ही अरोड़ा ने यह भी कहा कि गुरुग्राम फरीदाबाद में कोरोना के केसेस की संख्या पहले से काफी कम है और यह और भी कम हो इसके लिए हरियाणा सरकार द्वारा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं ।
कोरोना की रोकथाम के लिए हरियाणा की सरकार अपने अपने स्तर पर काम कर रही है। तो वहीं इसे लेकर बैठकों का दौर भी जारी है।