पानीपत के आसन कला गांव में स्वास्थ्य विभाग ने गैर क़ानूनी तरिके से लिंग जाँच और एमटीपी किट बेचने वालो के खिलाफ शिकंजा कसना शुरू कर दिया है,, आपको बता दें कि स्वास्थ्य विभाग ने झोला छाप डॉक्टर के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एमटीपी किट के साथ 700 रूपये बरामद किये,, ड्यूटी मजिस्ट्रेट और पुलिस की मौजूदगी में क्लिनिक सील कर डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया है,, डिप्टी सीएमओ डॉ सुधीर बत्रा ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी की आसन कला गांव में महमूद नामक आदमी एमटीपी किट बेचता हैं,,, जिसके बाद विभाग ने टीम बनाकर नकली ग्राहक महमूद के पास भेजा और उसके बाद महमूद को एमटीपी किट के साथ पकड़ लिया,,, हैरानी की बात ये थी कि महमूद के पास कोई डॉक्टर की डिग्री नहीं थी वे सिर्फ 12वीं पास है,,,
ड्यूटी मजिस्ट्रेट सुरेंद्र ने कहा कि उपायुक्त के द्वारा टीम बनाई गई थी जिसके बाद झोलाझाप डॉ को गिरफ्तार कर लिया गया है,,,,
फिलहाल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया मामले की आगे की जांच में जुट गई है।