यमुनानगर में सोमनदी फिर से उफफान पर आ गई,,, और देखते ही देखते पानी के बहाव में सब कुछ बह गया,,, आपको बता दें सोम नदी में कब पानी आ जाए कहा नहीं जा सकता,,, ऐसे में पहाडो पर हुई बरसात के बाद अचानक सोम नदी में पानी आ गया और पानी भी ऐसा कि अपने बहाव में जो कुछ भी रास्ते में आया सब कुछ बहा कर ले गया,,, हालाकि इस बीच कोई जानी नुकसान तो नही हुआ,,, लेकिन एक ट्रैक्टर पानी के बहाव में बह गया हालाकि चालक तो जैसे तैसे पानी से निकल गया लेकिन पानी का बहाव ट्रैक्टर को काफी दूर तक ले गया बाद में जब पानी कम हुआ तो ट्रैक्टर नजर आया जिसके बाद क्षेत्र के लोगो ने रस्से की मदद से ट्रैक्टर को पानी से बाहर निकाला,,, घंटो रस्सा खींचने के बाद ही पानी से ट्रैक्टर को बाहर निकाल तो लिया गया,,, लेकिन अभी पानी में क्या क्या बहा है यह तब पता चलेगा जब पानी पूरा तरहा से नदी में कम हो जाएगा,,
बता दें कि सोम नदी में बरसात के दिनों में अचानक पानी आता है और वो भी उफफान पर,,,, इस बीच जो कुछ भी रास्ते में आता है उसे पानी अपने बहाव में बहा कर ले जाता है।