उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया हैं,,,,,दरअसल एक महिला ने पति के साथ हुई मामूली कहा सूनी के विवाद को लेकर पत्नी तीन मासूम बच्चो को लेकर नहर में कूद गई,,,,,,,,, जिसके बाद पुलिस और गोताखोर की टीम ने घण्टो से रेस्कुए ऑपरेशन करके एक तीन साल के मासूम को नहर से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ पर बच्चे ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया,,,,दिखाई दे रही ये तस्वीरे है बिजनौर के भैरकी नहर की जहाँ पर सुनीता नाम की महिला अपने तीन मासूम बच्चो के साथ नहर में कूद गई,,,,, वो भी महज़ इसलिए कि सुनीता और उसके पति गौरव में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था,,,,,,,, इसी बात को लेकर अपने तीन साल, 5 साल और 3 महीने के बच्चे के साथ नहर में कूंद गई,,,,,,,घण्टो की मशक्कत के बाद पुलिस और गोताखोरों ने तीन साल के मासूम बच्चे को नहर से निकाल लिया,,,,,,, जबकि बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो गई,,,,,,फ़िलहाल पुलिस और गोताखोर टीम बाकी लोगों की तलाश में जुटी है,,,,,, लेकिन बेतहाशा पानी होने की वजह से महिला और दो बच्चे नही मिल पाए है,,,,,,,,,
दरअसल मामूली सी कहासुनी को लेकर पति पत्नी में हुआ विवाद इतना बड़ा रूप ले लेगा ये किसी ने सोचा भी नहीं होगा,,,,, लेकिन वो कहते है ना गुस्सा थोड़ी देर का होता हैं लेकिन अगर गुस्से को कंट्रोल नहीं किया तो बड़ा हादसा हो जाता हैं,,,,,जिसका उदाहारण सबके सामने हैं,,