पानीपत में हुए डबल मर्डर के मामले में मृतकों के परिजन लघु सचिवालय पहुंचे। यहां पर उन्होंने पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। मृतक के परिजनों ने इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की। परिजनों का कहना था कि मारने वाले कई लोग थे। जबकि अभी तक एक को ही पकड़ा गया हैं, बाकि आरोपी अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर हैं। परिजनों का कहना है कि उनके बेटे और भाई को बदमाश घोषित किया गया, जबकि पुलिस बदमाश होने का कोई प्रमाण दे या फिर कोई एफ आई आर दिखा दे।
परिजनों का कहना है कि ग्रामीण झूठा प्रचार कर उन्हें बदमाश घोषित करने में जुटे हैं। उन्होंने कहा की मनीष और उसके साथी पर डकैती का झूठा मामला दर्ज हुआ है। सीसीटीवी फुटेज मामले उन्होंने कहा कि कहीं भी लूटपाट की घटना नहीं दिख रही और हम यह मानते हैं कि खाने को लेकर झगड़ा हुआ था। डिकाडला गांव के सरपंच अजीत ने भी परिवार को शरीफ बताया और कहा कि इन पर कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं है
आपको बता दें की मनीष व् उसका परिवार डिकाडला गांव के रहने वाले हैं लेकिन मनीष काफी समय से इसराना रह रहा था। अब हत्या के इस मामले में पुलिस क्या कार्रवाइ करती है, ये अब देखने वाली बात होगी।