SYL को लेकर कल यानि मंगलवार को हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बीच वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये बैठक हुई,,,,,,,जिसके बाद पंजाब की तरफ से एक बार फिर से दो टूक कह दिया गया है,,,,,,,, कि पंजाब हरियाणा को पानी नही दे सकता,,,,,,,, उसके पास हरियाणा को देने के लिए पानी नही है,,,,,,जिस पर जवाब देते हुए हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पानी है या नही है यह मुद्दा विचाराधीन ही नही था,,,,,,,इस मुद्दे पर सुप्रीम कोर्ट में बहस और चर्चा हो चुकी हैं,,,,,,,,और पंजाब अपना पक्ष रख चुका हैं,,,,,,, यह सब सुनने के बाद ही उच्चत्तम न्यायालय ने अपना फैंसला दिया था,,,,,, कि अब नहर बनाई जाए,,,,,,,,,अब मसला ये है कि नहर कैसे बनाई जाए,,,,,,,, उसे पंजाब या हरियाणा बनाये या केंद्रीय एजेंसी बनाये,,,,,,इस मामले पर कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा ने हरियाणा के मुख्यमंत्री को अपना हक मजबूती से रखने की बात कही,,,,,,, तो विज ने कहा उन्हें आश्वस्त रहना चाहिए कि हमारे मुख्यमंत्री पूरे पक्ष को मजबूती के साथ रख रहे हैं,,,,,,,,,
दरअसल SYL को लेकर बयानों का सिलसिला लगातार जारी हैं,,,,,जिसको लेकर मंगलवार को भी हरियाणा और पंजाब के मुख्यमंत्रियों के बीच वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिये बैठक हुई,,,,,, वहीं पंजाब सीएम के बयान का जवाब देते हुए हरियाणा के गृह एंव स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि पानी है या नही है यह मुद्दा विचाराधीन ही नही था,,,,,,बल्कि मुद्दा तो ये था कि नहर कैसे बनाई जाए,,,,,,,, उसे पंजाब बनाये, हरियाणा बनाये या फिर केंद्रीय एजेंसी बनाये,,,,,,,,फिलहाल देखना होगा कि मामले में क्या निर्णय लिया जाता हैं