फतेहाबाद में कोरोना महामारी के चलते नौकरी से हटाए गए सक्षम युवा ने अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया,,,, इस दौरान उन्होने उपायुक्त कार्यालय पहुंचकर अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा,,,,,,, ज्ञापन के माध्यम से सक्षम युवाओं ने शासन और प्रशासन से उन्हें नौकरी देने की अपील की है,,,,,,उपायुक्त से मिलने पहुंचे सक्षम युवाओं ने कहा कि प्रदेश सरकार ने सक्षम योजना के तहत पढ़े लिखे युवक युवतियों को विभिन्न सरकारी कार्यालय में नौकरियां दी थी,,,,,,,,मगर अब कोरोना संकट के चलते इन सक्षम युवाओं को नौकरी से निकाल दिया गया,,,,,,,उनका कहना हैं कि जब वे अपने विभागों में नोकरी बहाली की मांग करते हैं,,,,,,,,तो उन्हें रोजगार कार्यालय में जाने को कह दिया जाता है,,,,,,,,,,,,,, और रोजगार कार्यालय में जाने पर उन्हें कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलता,,,,,,उन्होने कहा कि कोरोना के इस संकट काल में जहां पूरा देश आर्थिक मुसीबत को झेल रहा है,,,,,,, ऐसे में उन्हें नौकरी से निकाल देना न्याय नहीं है,,,,, उन्होंने उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन के माध्यम से उन्हें फिर से नौकरी पर रखे जाने की मांग की है,,,,,,,,
दरअसल प्रदेशभर में नौकरी से निकाले गए लोग अपनी नोकरी की बहाली की मांग को लेकर लगातार सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं फिर उसमें पीटीआई अध्यापक हो या फिर अब सक्षम युवा,,,,, सभी नोकरी की बहाली की मांग कर रहे हैं,,,,, और इसके लिए जगह जगह उपायुक्त को ज्ञापन भी सौपे जा रहे हैं,,,,,,फिलहाल देखना होगा कि सरकार इन लोगों की सुध कब लेती हैं,,,,