फतेहाबाद में दिव्यांगों को बुधावर को भारत सरकार की ओर से शारीरिक सहायता के उपकरण उपलब्ध करवाए गए,,, सिरसा लोकसभा की सांसद सुनीता दुग्गल ने ये उपकरण दिव्यांगों के सुपुर्द किये,,, सांसद सुनीता दुग्गल ने बताया कि भारत सरकार की ओर से अभी तक जिला के विभागों को करीब 20 लाख रुपए से अधिक राशि के उपकरण बांटे जा चुके हैं,,,उन्होने बताया कि आज 55 दिव्यांगों को फतेहाबाद में सांसद ने उपकरण सौंपे गए है,,, मीडिया से बात करते हुए सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिव्यांगों को सहारा देने की इस महत्वपूर्ण योजना से दिव्यांग भाई बहनों को काफी लाभ पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद में व्यवस्था की जा रही है कि जिला स्तर पर एक कार्यक्रम आयोजित कर के सभी दिव्यांगों को एक साथ इस तरह के उपकरण उपलब्ध करवाए जाएं।
वहीं सांसद सुनीता दुग्गल ने कोरोना मरीजों के साथ खाना और दवाइयां देने को लेकर बदसलूकी की शिकायतों पर संज्ञान लेने की बात कही,,,, उन्होनें कहा कि इस तरह किसी अधिकारी द्वारा कोरोना मरीजों से बदसलूकी करना गलत है और ऐसे दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी,,, सांसद दुग्गल ने एसवाईएल के पानी को लेकर कहा कि भारत सरकार के मध्यस्ता से दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अधिकारियों के साथ बीते दिन बातचीत हुई है और इसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आए हैं,,,
सांसद दुग्गल ने इस मौके पर एसवाईएल के पानी को लेकर भी बात की,,,उन्होनें कहा कि भारत सरकार के मध्यस्ता से दोनों राज्यों के मुख्यमंत्रियों और अधिकारियों के साथ बीते दिन बातचीत हुई है और इसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आए हैं,,, सांसद सुनीता दुग्गल ने कहा कि भारत सरकार की मध्यस्थता और उच्चतम न्यायालय के फैसले के साथ हरियाणा को उसके हिस्से का पानी जल्द मिलेगा।
इसके साथ ही सुनीता दुग्गल ने फतेहाबाद में जलभराव की समस्या दूर करने की बात कहीं उन्होने ये भी कहा कि जन स्वास्थ्य विभाग और नगर परिषद के अधिकारियों से इस बारे में रिपोर्ट ली गई है और पानी निकासी को लेकर जरूरी कार्य के लिए टेंडर पारित हो चुके हैं बारिश के बाद जल्द ही यह काम पूरा कर लिया जाएगा जिससे पानी निकासी की समस्या खत्म हो जाएगी।