घाटे में चल रही शुगर मिल को उबारने के लिए हरियाणा सरकार ने एक नइ पहल की है। सहकारिका मंत्री बनवारी लाल ने घाटे से अभारने के लिए रिफाइंड शुगर के शैशे, एक किलो और पांच किलो के पैक बनाएं हैं। उन्होंने बताया कि इन शैशेज को रेस्टोरेंट व होटल में उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके साथ ही शैसे शुगर मिल आउटलेट पर भी उपलब्ध रहेंगे।
बनवारी लाल की माने तो पहले पचास किलो का कट्टा होने की वजह से शुगर की ज्यादा बिक्री नहीं हो पाती थी। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि मार्किट रेट के मुकाबले वे इस तरह की शुगर को सस्ते दाम पर उपलब्ध करवाएंगे।
सहकारिता मंत्री ने ये भी कहा कि शाहबाद में हम एथनॉल बनाएंगे और उसे भी बेचा जाएगा। जल्द पलवल, कैथल और महम में शक्कर व गुड बनाने का प्रोसेस शुरू किया जाएगा।
शुगर मिलों की सुधार को लेकर सहकारिता मंत्री ने कई बड़ी बाते कहीं। उन्होंने तो ये भी कहा कि 1 नवम्बर से गन्ने कि प्रेसिंग को शुरू कर दिया जाएगा। जल्द ही हरित स्टोर भी खोले जाएंगे और इसके पॉलिसी भी तैयार हो चुकी है। इसके साथ ही स्टोर बनाने वाली कंपनी को फाईनल किया जा रहा है।