फतेहाबाद में मंगलवार की सुबह हुई तेज मूसलाधार बरसात ने हर तरफ पानी ही पानी भर के रख दिया। गलियों से लेकर सड़क और घर से लेकर चैक चैराहों तक जहां तक नजर गई वहां पर सिर्फ पानी ही पानी नजर आया। फतेहाबाद शहर के निचले क्षेत्रों में तो हालात इतने बदतर दिखाई दिए कि घर के अंदर तक पानी घुस गया और लोग अपने घर मे कैद होकर रह गए। सबसे ज्यादा बुरे हालात एमसी कॉलोनी, धर्मशाला रोड, जवाहर चैक जैसे क्षेत्रों में दिखाई दिए, जहां पानी गलियों, सड़कों चैक-चैराहों और घरों के अंदर तक जा घुसा।
वीओ…. वार्ड नंबर 4 में बरसात के कारण गलियों में पानी नदी की तरह बहता दिखाइ दिया।यहां भी लोगों के घरों में पानी घुस गया और उन्हें भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय निवासियों ने पूरे परेशानी का आरोप प्रशासन पर लगा दिया। उनकी माने तो प्रशासन की लापरवाही के चलते पूरी गली के ही ये हालात हो गए हैं।
वीओ…. नगर पालिका प्रशासन बरसात से निपटने के दावे तो बड़े बड़े करता है लेकिन मूसलाधार बरसात प्रशासन के दावों की पोल खोल ही जाती है। फिलहाल आफत की बारिश के चलते फतेहाबाद में हालात काफी खराब हैं और आगे आने वाले दिनों में भी भारी बारिश की संभावना जताइ गइ है। जिसके बाद हालात बद से बदतर भी हो सकते हैं।