Sunday , 24 November 2024

जात- पात के नाम पर राजनीति करने वालों को खेड़ा खाप से से सबक लेना चाहिए, आपसी भाइचारे के लिए किया ये बड़ा काम

समाज में आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए आज यानि सोमवार को जाट धर्मशाला में सर्व धर्मों की एक संयुक्त मीटिंग रखी गई। इस मीटिंग में हिंदू, मुस्लिम, सिख व ईसाई धर्म के लोग शामिल हुए। खेड़ा खाप के प्रधान सतबीर पहलवान की अध्यक्षता के दौरान इस मीटिंग में सर्व धर्म-कर्म भाईचारा मंच बनाया गया। सतबीर पहलवान ने बताया कि इस मंच में कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं है। सभी सामाजिक व्यक्ति हैं।

खेड़ा खाप ने जात-पात के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। जिसमें अपने नाम के पीछे गोत्र की बजाय गांव का नाम लिखने का फैसला लिया, ताकि व्यक्ति की पहचान जात की बजाय गांव से हो। जिसके बाद खाप से संबंधित गांवों में जात-धर्म से संबंधित कोई बड़ा विवाद सामने नहीं आया।

खेड़ा खाप द्वारा शुरू की गइ ये मुहिम वाकइ में काबिलेतारीफ है। क्योंकि एक तो वैसे ही जात-धर्म के नाम पर लोग समाज में बंट चुके हैं, जिससे भाईचारा खराब होता है। मीटिंग में सभी धर्मों के लोगों ने एकत्र होकर ये संदेश दिया कि हम सब एक ही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *