पानीपत के इसराना ब्लाक के गांव बांध में सोमवार देर रात लूट का केस दर्ज कराने से खफा
बदला लेने पहुंचे तो ग्रामीणों ने दो बदमाशों को ढेर कर दिया,,,,,,,दोनों तरफ से करीब 12 राउंड फायर हुए,,,,,,,,बांध गांव के ग्रामीण लघु सचिवालय में अपने बचाव पक्ष में पुलिस अधीक्षक से मिलने पहुंचे तो उनका कहना था की हम ने अपने बचाव में गोलिया चलाई थी,,,,,,,डीएसपी सतीश वत्स ने बताया की आरोपियों ने 15 अगस्त की देर रात को कोहंड स्थित धर्म ढाबे पर खाना खाने गए थे तो वहा कुछ कहा सुनी हो गई,,,,,,,,उन्होंने बताया की आरोपियों ने धमकी दी थी कि अगर पुलिस को शिकायत दी तो अंजाम बुरा होगा,,,,,,इसके बावजूद पीड़ित ने हिम्मत दिखाते हुए घरौंडा थाने में केस दर्ज करा दिया था,,,,,,,,वही इसराना थाने में शिकायत देकर सुरक्षा की भी मांग की थी,,,,,,,,इसी से खफा बदमाश बदला लेने पहुंचे थे,,,,,
मृतक मनीष के चाचा श्री कृष्ण ने बताया कि 14 अगस्त को धर्म ढाबे पर खाना खाने गाय थे तो पैसे को लेकर झगड़ा हुआ था,,,,,,,बाद उन्होंने डकैती लूटपाट का झूठा मुकदमा दर्ज करवाया,,,,,,,,उन्होंने बताया की दर्ज मुकदमे में समझौता करवाने पहुंचे तो वो पहले से मारने की तैयारी किये हुए थे,,,,,,, वहा पहुंचने पर आरोपियों ने मनीष और उसके साथी को गोलियों लाठी और गंडासों से मारा उन्होंने कहा कि यह सब उन्होंने पहले से ही योजनाबद्ध तरीके से किया हुआ था,,,,,,,मनीष का लूट में कोई भी हाथ नहीं था और ना ही उसने किसी को कोई धमकी दी थी,,,,,,,,,,,उनका कहना है कि पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं कि जल्दी ही आरोपियों को पकड़ा जाए,,,,,,,,
गांव के सरपंच गुलाब सिंह ने कहा कि मृतक धर्म ढाबे पर खाना खाने गए थे,,,,,,और उन सब ने मिलकर ढाबे पर लूट की थी और साथ में जान से मारने की धमकी भी दी थी,,,,,,,, कल देर रात आरोपी घर के बाहर आए और उन्होंने गोलियां चलानी शुरू कर दी,,,,,,इसी वजह से अपना बचाव करने के दौरान ग्रामीणों और मृतकों में आमने सामने से फायरिंग हुई,,,,,,, जिस कारण उनमे से दो बदमाश मौके पर ही मर गए,,,,,,,,
दरअसल गांव बांध में सोमवार देर रात लूट का केस दर्ज कराने से खफा बदमाश बदला लेने पहुंचे थे,,,,,,जिसको लेकर ग्रामीणों ने दो बदमाशों को ढेर कर दिया,,,,,,,औऱ दोनों तरफ से इस दौरान करीब 12 राउंड फायर किए गए,,,,,,,वहीं इस सबके बाद जहां मृतक के चाचा ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की हैं तो वहीं ग्रामीणों का कहना हैं कि फायरिंग बचाव में कि गई थी,,,,,, जिसमें 2 युवकों की हत्या हो गई,,,