फतेहाबाद के टोहाना में कार सवार नशा तस्कर पुलिस की नाकेबंदी को देखकर अचानक भाग खड़े हुए। पुलिस ने नशा तस्करों की कार का पीछा किया और पुलिस को पीछे आते देख कार सवार आरोपी कार को छोड़कर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कब्जे में लिया और ड्यूटी मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाकर कार की चेकिंग की। चेकिंग के दौरान कार से 37 हजार 430 नशीली गोलियां (ट्रामाडॉल टेबलेट) बरामद हुईं। टोहाना सिटी थाना के एसएचओ इंस्पेक्टर सुरेन्द्रा ने इस पूरे मामले के बारे मे जानकारी दी।
पुलिस की माने तो पंजाब नंबर की एक सफेद रंग की कार नाकेबंदी के नजदीक आकर अचानक यू टर्न लेकर वापिस दौड़ गई। पुलिस को देखकर कार चालक ने कार को दौड़ा दिया। शक होने पर पुलिस ने कार का पीछा किया तो कुछ दूरी पर जाकर आरोपियों ने कार को छोड़ दिया और खेतों के रास्ते मौके से फरार हो गए।
एसएचओ ने बताया कि कार से नशीली गोलियों का जखीरा बरामद हुआ जिसके बाद अज्ञात लोगों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।