प्रदेश में कोरोना काल के दौरान हुए रजिस्ट्री घोटाले और शराब घोटाले के मामले को लेकर कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर गई हैं,,,,,,वहीं घोटालों की उच्च स्तरीय जांच की मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेश भर में प्रदर्शन कर विरोध जता रही है,,,,,,,जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी ने वीरवार को रोहतक में भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया,,,,,,और इस प्रदर्शन के माध्यम से सरकार पर विभिन्न प्रकार के घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाया गया,,,,,,,वहीं इस प्रदर्शन की अगुवाई रोहतक विधानसभा क्षेत्र से विधायक भारत भूषण बतरा और कलानौर विधानसभा क्षेत्र से विधायक शकुंतला खटक ने की,,,,,,, प्रदर्शनकारी कांग्रेस भवन के सामने इकट्ठे हुए और फिर वहां से प्रदर्शन करते हुए लघु सचिवालय पहुंचे,,,,,,,जिसके बाद जिला उपायुक्त के माध्यम से राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया,,,,,,,जिसमें घोटालों की उच्च स्तरीय जांच की मांग की गई,,,,,,,,
दरअसल प्रदेश में मनोहर सरकार पर अब विपक्ष भारी पढ़ता नजर आ रहा हैं,,,,,, और घोटालों को लेकर अब सरकार कहीं ना कहीं घिरती नजर आ रही हैं,,,,,,फिलहाल देखना होगा कि विपक्ष की घोटालों को लेकर की जा रही उच्चस्तरीय जांच की मांग क्या रंग लाती हैं,,,,,