नशे के खिलाफ जहां प्रदेश भर में अभियान चलाया जा रहा हैं,,,,,,और प्रशासन द्वारा नशे पर लगाम कसने के लिए अगल अगल कानून भी बनाए जा रहे हैं,,,,, बतादें कि इस कड़ी में स्वास्थ्य एंव गृह मंत्री अनिल विज ने कुछ दिन पहले ही हरियाणा में एक नारकोटिक सेल बनाने की भी घोषणा की थी,,,,,, और लगातार नशे के खिलाफ मुहिम में पुलिस द्वारा कार्रवाई भी की जा रही है,,,,,,लेकिन सिरसा से एक ऐसा मामला सामने आया था जिसने सबको हिला कर रख दिया,,,,,, दरअसल सिरसा से रानिया रूट पर जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस को लेकर नशे की हालत में तीन युवक फरार हो गए,,,,,,,,और बस का अपहरण करने की कोशिश की गई,,,,,,,बतादें कि इस दौरान बस में 30 सवारियां थी,,,,,,वहीं ड्यूटी ऑफ हो चुके कंडक्टर की सुझ बुझ से सवारियों को बचाया गया और बस को भी बरामद कर लिया,,,,,, दरअसल ड्यूटी ऑफ हो चुके कंडक्टर ने प्रशासन को पूरे मामले की जानकारी दी जिसके बाद प्रशासन ने बस को शहर की आईटीआई चौक के पास बस को रोका,,,,,,,और नशे में धुत तीनों आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया,,,,,,
दरअसल प्रदेश में युवकों में नशे की लत बढ़ती जा रहीं,,,,,,,औऱ प्रदेश का युवा नशे की तरफ खिंचता जा रहा हैं,,,,,, वहीं इसको लेकर युवाओं को किसी तरह का कोई डर ही नहीं हैं,,,,,और आए दिन नशे की हालत मे की गई नई नई घटनाएं सामने आती रहती हैं,,,,,वहीं इस कड़ी में अब बस को अगवा करने का मामला सामने आया हैं,,,,,,,हालांकि इस बार तो प्रशासन की सुझ बुझ से बस में सवार 30 यात्रियों की जान बच गई लेकिन और आरोपियों की गिरफ्तारी भी हो गई,,,,, लेकिन आने वाले समय में भी ऐसी घटनाओं को लेकर अब प्रशासन को चौकना रहना होगा,,,,, दरअसल अगर बस में सवार ड्यूटी ऑफ हो चुका कंडक्टर सुझ बुझ नहीं दिखाता तो कोई भी बड़ा हादसा हो सकता था,,,