प्रदेश भर में कोरोना काल में विरोध प्रदर्शन का दौर लगातार जारी हैं,,,,,,वहीं इस कड़ी में शनिवार को रोहतक में हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की राज्य कार्यकारिणी की बैठक हुई ,,,,जिसकी अध्यक्षता यूनियन के प्रदेशाध्यक्ष इंद्र सिंह बढाना ने की,,,,, बैठक में फैसला लिया गया कि अब रोडवेज कर्मचारी निजीकरण और अन्य मांगों को लेकर आंदोलन करेंगे,,,,,,,, जिसकी शुरूआत 4 अगस्त को प्रदेश भर में 2 घंटे के विरोध प्रदर्शन के साथ होगी,,,,,,वहीं बैठक में तय किया गया कि मांगों के संबंध में 7 अगस्त, 11 अगस्त, 18 अगस्त और 25 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक डिपो स्तर पर धरने दिए जाएंगे,,,,,, और अगर इसके बावजूद भी सरकार ने निजीकरण पर रोक नहीं लगाई,,,,,,,, तो 5 सितंबर को परिवहन मंत्री के आवास का घेराव किया जाएगा,,,,,,
दरअसल सरकार की नितियों के खिलाफ प्रदेश में हर वर्ग विरोध प्रदर्शन कर रहा हैं,,,,,फिर चाहे पीटीआई अध्यापक हो, किसान हो, या फिर रोडवेज कर्मचारी लगातार अपनी मांगो को लेकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आते हैं,,,,, फिलहाल देखना होगा कि प्रदर्शन के इस ऐलान के बाद अब प्रशासन द्वारा क्या कदम उठाया जाता हैं,,,,,