लवल के गांव दीघौट से 42 वर्षीय एक व्यक्ति का अपहरण करने के मामले में 6 दिन बीत जाने के वादजूद भी पलवल पुलिस के हाथ खाली हैं,,,,,जिसके चलते परिजनों और ग्रामीणों में पुलिस के प्रति खासा रोष है,,,,,,दरअसल गांव दीघौट में 26 जुलाई रविवार को 42 वर्षीय सुंदर अपने घर में सो रहा था,,,,,,और करीब 11 बजे उसे किसी ने नाम लेकर घर से बाहर बुलाया और उसके साथ झगड़ा करने लगे.,,,,,,, तभी सुंदर ने अपने बेटे कृष्ण को आवाज लगाई,,,,,जब तक बेटा लाठी लेकर घर से बाहर आया,,,,,,तब तक किडनैपर उसके पिता को ईको गाड़ी मेें लेकर फरार हो गया,,,,, जिसके तुरन्त बाद मामले की सूचना पलवल पुलिस को दी गई,,,,,,पिडि़त परिवार वालों ने अपहरण का आरोप गांव बंचारी निवासी सुंदर की पत्नी सोनम, साला सतपाल, पप्पू और ससुर तोता पर लगाते हुए दीघौट चौकी पुलिस को लिखित शिकायत दी.,,,,, लेकिन छह दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस के हाथ खाली हैं,,,,, पुलिस आरोपियों का अभी तक कोई पता भी नहीं लगा सकी,,,,,,,जिसको लेकर ग्रामीणों और परिजनों में पुलिस के प्रति खासा रोष है,,,,,,,
वहीं पडि़त परिवार सुंदर को लेकर चिंतित है,,,,, उन्हे तो यह भी नहीं पता कि सुंदर अपहरण के बाद वह जीवित है भी की नहीं,,,,,इसको लेकर पिडि़त परिवार के लोग पलवल एसपी दीपक गहलावत से भी गुहार लगा चुके है,,,, वहीं जब इस बारे में पुलिस अधिकारियों से बात की गई तो उन्होने कहा कि मामले की जांच चल रही है,,,,, अभी तक कोई सुराग नहीं लगा जिन लोगों पर अपहरण का आरोप है,,,,, उनसे पूछताछ की जा चुकी है। अब मामले को होड़ल सीआईए को सौंप दिया गया है।