कोरोना के चलते बहनें जहां अपने भाइयों के पास नहीं जा पा रही थी, तो वहीं ऐसे में डाक विभाग ने एक ऐसी व्यवस्था की है जिसके बाद से किसी भी भाई की कलाई सूनी नहीं रहेगी। रक्षाबधन के त्यौहार पर हिसार में भारतीय डाक विभाग ने एक विशेष पहल की है। जिसके तहत मात्र 10 रूपये में डाक द्वारा आप अपनी राखी अपने भाइयों को भिजवा सकते हैं और वो भी देश के किसी भी कोनेे में। दरसअल हिसार व आस पास के जिलों में राखी भेजने के लिए लोग पोस्ट आफिस में आ रहे थे। डाक के माध्यम से देश के किसी भी राज्य में बहनों द्वारा राखिया डाक विभाग के द्वारा भेजी जा सकती हैं राखी के लिए एक अलग से लिफाफा भी जारी किया गया है।
आपकी राखी मेल लिफाफा दिल्ली से होकर अन्य स्थानों पर आसानी से पहुंच जाएगी। डाक विभाग के कर्मचारियों ने रविवार के दिन भी काम करने का फैसला किया है। हालांकि विदेश में राखी भेजने के लिए विभाग द्वारा अलग रेट तय किए गए हैं। जो बहनें कोरोना के चलते दूसरे राज्यों में नही जा रहीं थी, वे अब डाक विभाग से आसानी से राखियां भेज सकंेगी।
राखी के दिन किसी भी बहन को परेशानी ना हो इसलिए ये विषेश पहल की गई है। कोरोना के इस दौर में लोगों ने राखी भेजने के लिए डाक का सहारा लिया। लिहाजा डाक विभाग ने भी ऐसे लोगों को एक तरह से तोहफा देने का काम किया है।