बिजनौर के धामपुर के मोहल्ला खातियान में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक मकान की दूसरी मंजिल पर पत्थर की घिसाई कर रहे मजबूर को बिजली का करंट लगने से मौत हो गई। मृतक का नाम धीरज बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक मृतक धीरज नौरंगाबाद का निवासी था। खातियान स्थित एक व्यक्ति के मकान में पत्थर की घिसाई का काम कर रहा था। वहीं पर अचानक पत्थर की घिसाई का काम करते हुए मजदूर को बिजली का करंट लगा जिसके बाद मजदूर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना का पता लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम पहुंची। धीरज को इलाज के लिए सीएससी लेकर पहुंची। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है। परिजनों ने सीएससी में काफी देर तक हंगामा किया।
मृतक के परिजनों ने इस घटना के लिए मकान मालिक को जिम्मेदार ठहाराया। उनकी माने तो मकान मालिक ने उन्हें घटना के एक घंटे बाद सूचना दी। अगर समय रहते ही सूचना दे दी जाती तो वे तुरंत धीरज का इलाज करा लेते। उधर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक कुमार शर्मा ने परिजनों को काफी समझाया बुझाया। उन्होंने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया। उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्रवाई की जाएगी। अब इस मामले में पुलिस की आगे क्या कार्रवाइ रहती है, ये देखने वाली बात होगी।