Sunday , 10 November 2024

लॉकडाउन में बच्चों की पढाई नहीं तो फीस नहीं, अभिभावको ने सीएम से की मांग

टोहाना में लॉकडाउन में बच्चों की पढाई नहीं तो फीस नहीं की मांग को लेकर अभिभावक इक्कठे होकर लघुसचिवालय पहुंचे,,,,,इस दौरान अभिभावको ने अपनी मांगों को लेकर सीएम के नाम एक ज्ञापन उपमण्डल अधिकारी को सौंपा,,,,,,, सौपे गए ज्ञापन में अभिभावक संघ के सदस्यों ने लिखा कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान रोजगार भी ठप्प रहे,,,,,,, जिसके कारण हजारों लाखों अभिभावक बच्चों की फीस भरने में असमर्थ है,,,,,,, साथ ही इस अवधि में स्कूल भी बंद रहे,,,,,उन्होने कहा कि कोई बच्चा स्कूल नहीं जा रहा है,,,,,,, ऐसे में किसी बच्चे की कक्षाएं भी नहीं चल रही है,,,,,लेकिन हां खानापुर्ति के लिए कुछ स्कूलों के द्वारा ऑनलाईन कक्षाए जरूर चलाई जा रही है,,,,,,, जिसका मकसद बच्चों को पढाना नहीं बल्कि इसके नाम पर मोटी फीस वसुल करना है,,,,,, वही ऑनलाईन शिक्षा की वजह से आधे से अधिक बच्चे शिक्षा से वंचित भी रहे रहे है,,,,,,

वहीं इस दौरान अभिभावक संघ ने बताया कि उन्होने अपनी मांग से संबधित ज्ञापन मुखयमंत्री के नाम भेजा है,,,,,,, कोरोना के समय में जहां आर्थिक कामकाज ठप्प रहे है सभी वर्ग इससे प्रभावित रहे है,,,,,, ऐसे में बच्चों की स्कूल की फीस भरना अभिभावकों के बस की बात नहीं रही है,,,,,जिसको लेकर सरकार और प्रशासन को इस बारे में सोच कर निर्णय लेना चाहिए,,,,

लॉकडाउन में बच्चों की पढाई नहीं तो फीस नहीं की मांग को लेकर अभिभावक इक्कठे होकर लघुसचिवालय पहुंचे जहां उन्होने सीएम के नाम एक ज्ञापन उपमण्डल अधिकारी को सौंपा हैं,,,,, फिलहाल देखना होगा कि मामले में सीएम साहब क्या फैसला लेते हैं क्या अभिभावकतों की मांग पूरी होती हैं या नहीं,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *