पिछले दिनों हुई बरसात ने जहां लोगों को गर्माी से राहत दिलाई हैं,,,,,तो वहीं इस बरसात ने लोगो के लिए परेशानिया भी खड़ी कर दी हैं,,,,,,दरअसल हाल ही में हुई बरसात के कारण जिले में अनेक स्थानों पर खड़ी फसलें बुरी तरह से प्रभावित हुई हैं,,,,, जिससे किसानों को दोहरी मार पड़ी है,,,,,,वहीं खराब हुई फसलों की तुरंत गिरादवरी करवानो औऱ किसानों को मुआवजा देने की मांग को लेकर किसान संगठनों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की,,,, और उन्हें एक ज्ञापन भी सौंपा,,,,,, इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने आए किसानों ने कहा कि अभी हाल ही में हुई तेज बरसात के कारण उनके खेतों में जलभराव हो गया,,,,,,,, जिससे खेतों में खड़ी फसलों को व्यापक नुकसान हुआ है,,,,,,, जिसमें मुख्य तौर पर धान, नरमा-कपास और मक्के सहित अन्य फसलें प्रभावित हुई हैं,,,,,, किसानों का कहना था कि उन पर दोहरी मार पड़ रही है,,,,,,जहां लॉक डाऊन के बाद कृषि में प्रयोग होने वाले खाद, बीज, दवाई, डीजल इत्यादि के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है,,,,,,वहीं दूसरी तरफ अब बरसात ने उनकी रही सही कसर भी पूरी कर दी,,,,,बरसात के कारण उनके खेतों में खड़ी फसलें बर्बाद हो गई हैं,,,,,,,जिसको लेकर किसानों ने सरकार से मांग करते हुए कहा हैं कि प्रभावित क्षेत्रों में तुरंत गिरादवरी करवाकर उन्हें मुआवजा दे,,,,, इसके साथ किसान संगठन ने ज्ञापन के माध्यम से कुछ अन्य मांगे भी सरकार के सामने रखी हैं,,,,,,
दरअसल किसानों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं,,,,,,,एक तो लॉक डाऊन के बाद कृषि में प्रयोग होने वाले खाद, बीज, दवाई, डीजल इत्यादि के दामों में बेतहाशा वृद्धि हुई है,,, तो वहीं अब इसके बावजूद भी किसानों ने जो फसल उगाई हैं,,,, बरसात में वो फसल भी पूरी तरह से खराब हो गई हैं,,,, जिसके कारण किसानों पर दोहरी मार पड़ी हैं,,,,,,वहीं इसको लेकर अब किसानों ने सरकार से खराब हुई फसलों को लेकर मुआवजा देने की मांग की हैं,,,,,फिलहाल देखना होगा कि किसानों की मांग कब तक पूरी होती हैं,,,,और किसानों को कब मुआवजा मिल पाता हैं,,