Sunday , 24 November 2024

बैंक वालों ने चाय वाले के साथ किया कुछ ऐसा कि रातों रात बन गया करोड़ों का कर्जाइ

जनता पर बैंक वालों की आजकल ऐसी मेहरबानी है कि पलभर में रंक को राजा और राजा को रंक बना कर रख देते हैं। बैंक वालों ने इसी तरह का एक खेल मामूली चाय वाले के साथ खेला है। एक साधारण से चाय वाले को बैंक ने रातों रात 51 करोड़ का डिफाल्टर बना दिया। हैरान कर देने वाला ये मामला कुरूक्षेत्र का है। जहां साइकिल पर चलने वाले और चाय की रेहड़ी लगाने वाले राजकुमार को बैंकों ने 51 करोड़ का डिफाल्टर बना दिया। बैंक की इस अंधेरगर्दी का खुलासा तब हुआ जब राजकुमार 50 हजार के पर्सनल लोन के आवेदन के लिए बैंक गया।  लेकिन बैंक कर्मचारी की बात सुनकर उसके पैरों तले जमीन ही खिसक गई। क्योंकि सिबिल रिपोर्ट के मुताबिक उसके नाम पर अलग-अलग 16 लोन थे जिनकी शुद्ध देनदारी 50.76 करोड बनती है। 
 
राजकुमार की इस दास्तान को सुनकर पड़ोसी भी हैरान थे। उनके एक पड़ोसी रजिंदर की माने तो फेसबुक से उसे इस दास्तान का पता चला। उन्होनें तो बैंक की इस लापरवाही पर सवाल उठाते हुए कहा कि ईतना लोन बैंक किसी गरीब को क्या बहुत बड़े अमीर को भी नहीं दे सकता। जबकि एक अन्य पड़ोसी राजिंदर ने कहा कि ये तो गरीब को तंग करने वाली बात है। 

राजकुमार के इस मामले को लेकर बैंक गए। लेकिन वहां तो बैंक के अधिकारी ही कैमरे पर अनपना मुह खोलने को तैयार नहीं थे। शायद अपनी करनी पर पछतावा हो रहा होगा या फिर जो कुछ भी किया उस पर शर्म आ रही होगी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *