Sunday , 10 November 2024

हनीप्रीत व्हाट्स एप और इंटरनेशनल काॅल के जरिए हिंसा की साजिश के आरोपी आदित्य इंसा के सम्पर्क में थी

चंडीगढ,4अक्टूबर। हरियाणा के पंचकूला में पिछले 25 अगस्त को हिंसा भड़काने के मामले में गिरफ्तार की गई डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम की गोद ली हुई पुत्री हनीप्रीत इंसा ने मंगलवार रात पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह व्हाट्स एप और इंटरनेशनल काॅल के जरिए इस मामले के अन्य आरोपी आदित्या इंसा व पवन इंसा के सम्पर्क में थी। उसने इन दोनों से बात करने के लिए इंटरनेशनल काॅल का भी इस्तेमाल किया।

हरियाणा पुलिस की महिला पुलिस महानिरीक्षक ममता सिंह और पंचकूला के पुलिस आयुक्त एएस चावला ने सवालों की सूची बनाकर हनीप्रीत से करीब साढे चार घंटे पूछताछ की। इस पूछताछ की वीडियो रिकाॅर्डिंग की गई। पुलिस द्धारा पूछे गए सवालों में आठ सवाल अहम् थे। पहला सवाल था कि रोहतक के सुनारिया जेल से निकलने के बाद वह पुलिस के सामने क्यों नहीं आई? आदित्य व पवन इंसा से आखिरी बार कब बात हुई और ये दोनों कहां है? पंचकूला में पिछले 25 अगस्त को दंगा करवाने के लिए कितने रूपए भेजे गए? दंगा करवाने में अहम् भूमिका किसकी थी? गुरमीत की दंगा करवाने में क्या भूमिका थी?डेरा सच्चा सौदा की 45 सदस्यों की कमेटी में शामिल लोगों की क्या भूमिका थी? क्या पुलिस द्धारा डाले जाने वाले छापे की पहले से सूचना मिलती थी? यदि मिलती थी तो किसके जरिए मिलती थी? अगर पूर्व सूचना नहीं मिलती थी तो बाडमेर,श्रीगंगानगर,गुरसर मोडिया,उदयपुर,उत्तर प्रदेश,दिल्ली व गुरूग्राम में छापा डाले जाने से पहले वह कैसे बच निकली?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *