गुरुग्राम में ट्रैफिक पुलिस ने बेखौफ दौड़ रहे ओवरलोड और खाली डंपरों पर नकेल कसनी शुरू कर दी है,,,बता दें ओवरलोड और खाली डंपर बिना किसी डर के सड़को पर खुले आम घूमते नजर आते है जो कई बार बड़े बड़े सड़क हादसों की वजह बन चुके है,,, इन्हीं सड़क हादसों पर रोक लगाने के लिए ट्रैफिक पुलिस अर्लट हो गई है,,,जानकारी के मुताबिक जुलाई के महीने में अब तक तकरीबन 1065 वाहनों का ट्रैफिक पुलिस ने चालान किया है,,, जिनमें ओवरलोड डंपर के अलावा अन्य वाहन भी शामिल हैं,,,खास बात यह है कि सड़क हादसों को बढ़ावा देने वाले जिन डंपरों पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है , उन पर पुलिस की खास सख्ती देखने को मिल रही है,,, ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज इंस्पेक्टर बिजेंद्र कुमार ने अब तक कई ओवरलोड डंपर को इंपाउंड भी किया गया है,,, जिनके ना केवल ट्रैफिक पुलिस ने चालान किए हैं , बल्कि आरटीए विभाग द्वारा भी चालान करवाए गए हैं,,, इसके अलावा ऐसे भी बड़ी संख्या में डंपर हैं , जिनके ऊपर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है,,, एसएचओ ने कहा कि ऐसे वाहन सड़क हादसे को अंजाम देने के बाद आसानी से फरार हो जाते हैं , क्योंकि चश्मदीद लोग उनका नंबर नोट नहीं कर पाते। जिससे पुलिस विभाग को भी खासी परेशानी हो रही है। इसके अलावा जो लोग सड़कों पर बिना मास्क लगाए घूम रहे हैं,,पुलिस उन्हें भी जागरुक करने का काम कर रही है
आपको बता दें कि पुलिस विभाग के पास दो इंटरसेप्टर गाड़ियां हैं , जो जिले में अलग -अलग जगह नाका लगाकर वाहनों के चालान काट रहे हैं,,, एसएचओ ट्रैफिक ने कहा कि अभी आगे भी इसी तरह वाहनों के चालान को लेकर ट्रैफिक पुलिस सख्त दिखाई देगी और बिना मास्क लगाकर चलने वाले लोगों से भी जुर्माना वसूला जाएगा