विवार यानी 19 जुलाई को शिवरात्रि का पर्व है,,,,,,, और इस बार शिवभक्त कोरोना के चलते कांवड़ नहीं ला पाने के कारण बाबा भोलेनाथ को शुद्ध गंगाजल चढ़ाने के लिए इस बार डाकघर से शिव भक्तों को गंगाजल उपलब्ध होगा,,,,,, हरियाणा सरकार ने इसकी व्यवस्था के आदेश पहले से ही जारी कर दिए थे,,,,, और आदेशों के तहत डाकघरों में गंगाजल पहुंचाया भी गया है,,,,,, डाक विभाग की ओर से सभी डाकघरों में गंगोत्री से पैक की गई शुद्ध गंगाजल की शीशियां पहुंचाई गई है.,,,,,,, जोकि शिव भक्तों को उपलब्ध करवाई जा रही हैं,,,,, फतेहाबाद के डाकघर में भी गंगाजल से भरी शिष्यों का स्टॉक पहुंच चुका है,,,, और डाक विभाग ने गंगाजल का यह स्टॉक नो प्रॉफिट नो लॉस के आधार पर शिव भक्तों में बांटने का निर्देश दिया है,,,,,,,फतेहाबाद डाकघर के पोस्टमास्टर राममेहर सिंह ने बताया कि गंगाजल से भरी 250ml की 1 शीशी 30 रुपये की दर से उपलब्ध करवाई जा रही है,,,,,, रविवार को शिवरात्रि है जिसको देखते हुए फतेहाबाद में 2 मंदिरों में डाक विभाग की ओर से गंगाजल वितरित करने के लिए स्टॉल भी लगाया जाएगा,,,,,,स्टॉल पर नो प्रॉफिट नो लॉस के तहत गंगाजल शिव भक्त ले सकते हैं,,,,, पोस्टमास्टर ने बताया कि पहला स्टॉक डाकघर में आ चुका है,,,,,,, और आज दूसरा स्टाक भी डाकघर में पहुंच जाएगा,,,,,, फतेहाबाद के श्री दुर्गा मंदिर और खाटू श्याम मंदिर में गंगाजल उपलब्ध करवाने के लिए स्टॉल लगाने की व्यवस्था की गई है,,,,,,,
दरअसल इस बार कोरोना के कारण जहां एक तरफ कावड़ यात्रा को रद्द किया गया था,,,,, तो वहीं दूसरी तरफ शिव भक्तों इसको लेकर काफी दुख था,,,,,कि अब वो शिवलिंग का जलाभिषेक कैसे करेंगे,,,,,वहीं सरकार द्वारा शिव भक्तों के लिए एक अच्छा प्रयास किया गया और अब शिव भक्तों को निराश होने की आवश्यकता नहीं हैं,,,,,,अब आसानी से भक्त शिवलिंग का जलाभिषेक कर सकते हैं