कृषि विभाग के द्वारा किसानों को खाद, बीज और दवा POS मशीन में अंगूठा लगाने के बाद ही देने के लिए निर्देश जारी कर दिए गए है,,,,,,जिसकी जानकारी देते हुए कृषि विभाग उप निदेशक राजेश सिहाग ने कहा कि टोहाना उपमंडल के गांव में खाद, बीज और दवा विक्रेताओं की बैठक लेने के लिए टोहाना आए थे,,,,,, जिसमें उन्होंने अनेक जानकारी दुकानदारों को दी,,,,,,,उन्होंने कहा कि दुकानदार अपने लाईसेंस में खाद, बीज और दवा बेचने की अथारिटी को भी दर्ज करवाए,,,,,,,,इस दौरान बैठक में राजेश सिहाग ने कहा कि सभी खाद, बीज और दवाई विक्रेता अपने लाइसेंस में फार्म और दवाई को बेचने की अथॉरिटी दर्ज करवाएं,,,,,,,, उन्होंने कहा कि कोरोना काल में सभी दुकानदार अपनी दुकानों पर मास्क लगाकर बैठे,,,,,,तथा आने वाले किसान को सैनिटाइज करवाकर ही दुकान में प्रवेश करने दें,,,,,,इस दौरान उन्होंने कहा कि किसानों को POS मशीन के तहत ही खाद दी जाए,,,,,, बिना मशीन से किसानों को खाद की सप्लाई ना की जाए