Sunday , 24 November 2024

नूह में टूटा कोरोना का अब तक का रिकाॅर्ड, महज़ 24 घंटे में ही सामने आए 25 नए मामले

ह जिले में पिछले 24 घंटे में  गुरुवार – शुक्रवार को 25 नए केस सामने आए हैं। जिसमें गुरुवार शाम को 08 नए केस सामने आए तथा शुक्रवार सुबह 17 नए केस  सामने आए हैं । शुक्रवार सामने आए 17 केस में  फिरोजपुर झिरका 03 ,  पुन्हाना 04 , अड़बर 01 , तावडू 03 , नूह 05 , पिनगवां 01 केस सामने आए हैं । जिले में कोविड से 06 लोगों की अब तक मौत हो चुकी है।
  शुक्रवार को 19 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है।  नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नूह जिले के अलावा आसपास के जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। इसीलिए मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट के दौरान काफी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं । इसके अलावा जिले के सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में कोरोना टैस्ट किए जा रहे हैं , जहां लगातार पॉजिटिव केसों की संख्या पिछले कुछ दिन से लगातार बढ़ रही है। अब रैपिड एंटीजन टैस्टिंग नई किट से भी सैम्पल लेने शुरू कर दिए गए हैं। सीएचसी स्तर पर अब सैम्पल लिए जाने लगे हैं , जब सैम्पल लेने की गति बढ़ेगी तो पॉजिटिव केसों की संख्या बढना भी लाजमी है। अब तक किट से 700 से अधिक सैंपल लिए जा चुके हैं।
डिप्टी सर्जन डॉ अरविन्द कुमार ने कहा कि विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है। कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच में विभाग जुटा हुआ है।
 बता दें, कि नूंह जिले में कोरोना के अब 117 एक्टिव मरीज हो गए हैं। जिले में अब तक कोरोना के 410 मामले सामने आए हैं। जिनमें अब तक 287 मरीज ठीक हो गए हैं। जिले में अब तक 11113 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 9194 लोगों का निगरानी में रखने का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 1919 लोग अंडर सर्विलांस हैं। अब तक 10101 लोगों के सैंपल लैब में भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 9485 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 124 की रिपोर्ट आनी शेष है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *