यमुनानगर के गांव इबराहीम के स्टोन क्रेशर पर लूट की वारदात हो गई,,,,,जिसकी पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई,,,,,,दरअसल तीन बदमाश एक स्टोन क्रेशर के कैश रूम में जा रहे है,,,,,,,यहां पर इन लोगो ने कैश्यिर की कनपटी पर पिस्तौल लगाकर 1 लाख 85 हजार रू लूट लिए और लुटेरे जाते समय कैशियर का मोबाइल फोन भी साथ ले गए,,,,,,,, लेकिन इस घटना का जो मास्टर माइंड था वह कैश रूम के साथ वाले कमरे में आराम से सो रहा था,,,,,,, और उसी ने ही अपने लुटेरे साथी को वटसऐप कर कैशियर के पास नोटो की फोटो सेंड की थी,,,,,,, लेकिन यह बदमाश ये भूल गया था कि जहां पर ये पूरी घटना को अंजाम देने की स्कीम रच रहा है,,,,,, ठीक उसके उपर सीसीटीवी लगा हुआ था,,,, जिसमें उसकी सारी करतूत भी कैद हो गई थी,,,,,,,हालाकि शुरूआत में पुलिस ने जब इस मामले की जांच की,,,,,,,, तो पुलिस को शक तो तभी से हो गया था,,,,,, लेकिन पुलिस ने जब आरोपी को हिरासत में लिया तो उसने अपने द्वारा बिछाए गए जाल की पूरी कहानी पुलिस को बता दी,,,,,,,,
बता दे कि फिरोज खान पहले एमोजान पर काम करता था,,,,,,, और वह से हटने के बाद पिछले आठ माहीने से यही स्टोन क्रेशर पर ही काम कर रहा था,,,,, और उसने अपने साथी विशाल से मिलकर इस मामले की स्कीम बना ली,,,,,, और स्वंय दूसरे कमरे में लेटा रहा और उसके साथी लूट की घटना को अंजाम दे गए,,,,, फिलहाल पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया हैं,,,,,,,जिसमें एक फिरोज जिसने यह साजिश रची थी और दूसरा विशाल जो पिस्तौल लेकर यहां अपने साथियों के साथ लूटपाट करने के लिए पहुंचा था,,,,,, पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं,,,,,