Monday , 7 April 2025

नूह में कोरोना का कहर, 24 घंटे में सामने आए 19 नए मामले

नूह जिले में पिछले 24 घंटे में मंगलवार – बुधवार को 19 नए केस सामने आए हैं। जिसमें मंगलवार शाम को 09 नए केस सामने आए तथा बुधवार सुबह 10 नए केस  सामने आए हैं । बुधवार सामने आए 10 केस में 01 आलदोका , फिरोजपुर झिरका 01 , बलई 01 , ताावडू 05 तथा पिनगवां 01 , पुुन्हाना 01 केस सामने आए हैं ।
  बुधवार 07 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है।  नल्हड़ मेडिकल कॉलेज में नूह जिले के अलावा आसपास के जिलों के मरीज इलाज कराने के लिए आते हैं। इसीलिए मेडिकल कॉलेज में कोरोना टेस्ट के दौरान काफी लोग पॉजिटिव पाए जा रहे हैं । इसके अलावा जिले के सामान्य अस्पताल मांडीखेड़ा में कोरोना टैस्ट किए जा रहे हैं , जहां लगातार पॉजिटिव केसों की संख्या पिछले कुछ दिन से लगातार बढ़ रही है। अब रैपिड एंटीजन टैस्टिंग नई किट से भी सैम्पल लेने शुरू कर दिए गए हैं। सीएचसी स्तर पर अब सैम्पल लिए जाने लगे हैं , जब सैम्पल लेने की गति बढ़ेगी तो पॉजिटिव केसों की संख्या बढना भी लाजमी है। रोजाना अब 200 से अधिक सैंपल ले जाने लगे हैं।
डिप्टी सर्जन डॉ अरविन्द कुमार ने कहा कि विभाग की टीम लगातार जांच कर रही है। कोरोना ग्रस्त मरीजों के संपर्क में आने वाले सभी लोगों की जांच में विभाग जुटा हुआ है।
 बता दें, कि नूंह जिले में कोरोना के अब 108 एक्टिव मरीज हो गए हैं। जिले में अब तक कोरोना के 367 मामले सामने आए हैं। जिनमें अब तक 255 मरीज ठीक हो गए हैं। जिले में अब तक 10779 लोगों को सर्विलांस पर लिया जा चुका है, जिनमें से 9007 लोगों का निगरानी में रखने का पीरियड पूरा हो चुका है। शेष 1772 लोग अंडर सर्विलांस हैं। अब तक 9767 लोगों के सैंपल लैब में भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 9232 की नेगेटिव रिपोर्ट मिली है तथा 139 की रिपोर्ट आनी शेष है।

About webadmin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *