Sunday , 24 November 2024

डॉक्टरों ने की ऐसी लापरवाही जिसका खामियाजा पूरे स्टाफ ने भुगता

फतेहाबाद में डॉक्टरों की लापरवाही का मामला सामने आया है,,,जहां डॉक्टर की एक गल्ती की वजह से पूरे स्टाफ को कोरोना से जूझना पड़ रहा है,,,आपको बता दें कि दो दिन पहले एक कोरोना से मरीज की मौत हो गई थी,,,लेकिन उसकी असल बीमारी का पता डॉक्टरों को उसकी मौत के बाद चला कि वे कोरोना पॉजीटिव था,,,जी हां मौत से पहले मरीज इलाज के लिए चार अलग अलग अस्पतालों में गया लेकिन किसी ने भी उसका कोरोना टेस्ट करवाना जरूरी नहीं समझा,,,डाक्टरों की लापरवाही की बात मरीज की मौत के बाद खुली,,,क्योंकि उस मरीज का अंदाजे से इलाज करने वाले 2 निजी अस्पतालों के दो डॉक्टर समेत 17 स्टाफकर्मी कोरोना की चपेट में है,,,इतना ही नहीं अस्पताल की कोविड एम्बुलेंस का ड्राइवर और एक स्वास्थ्यकर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है,,, हालांकि अभी ओर सेंपल की रिपोर्ट आनी बाकी है

इतनी बड़ी संख्या में एक साथ कोरोना संक्रमित आने के बाद इलाके में हड़कंप की स्थिति बनी हुई है,,,इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटीव मरीजों की कुल संख्या 171 हो गई है,,, अब तक 44 एक्टिव केस जबकि 126 व्यक्ति इलाज के बाद ठीक होकर जा चुके हैं। वहीं फतेहाबाद में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो चुकी है।

सबसे बड़ा सवाल ये उठता है कि आखिर डॉक्टरों की इतनी बड़ी लापरवाही क्यों सामने आ रही है जबकि कोरोना ने पूरे देश में हाहकार मचा रखा और लगातार मामले बढ़ते ही जा रहे है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *