Sunday , 24 November 2024

पशुधन किसान क्रेडिट कैंप में लगभग 2 हजार लोगों ने किया आवेदन

सोमवार को पशु चिकित्सालय पिनगवां में पशुधन किसान क्रेडिट कैंप का आयोजन किया गया,,,,,,,,,,, जिसमें ब्लॉक के विभिन्न गांवों से लोग पहुंचे और  पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन किया,,,,,,,,इस दौरान कैंप में लगभग 2000 आवेदन प्राप्त हुए ,,,,,,,,

वहीं मुख्य अतिथि पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि केम्प द्वारा प्राप्त आवेदनों को सम्बंधित बैंक शाखा में भिजवा दिया जाएगा,,,,,,बैंक द्वारा 10 दिन के अंदर सिविल और अन्य जांच करके प्री स्वीकृति मिलते ही पशुपालन विभाग द्वारा पशु का स्वास्थ्य प्रमाणपत्र तथा पशु के बीमा की प्रति बैंक में भिजवा दी जाएगी,,,,,, उन्होंने कहा कि पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड आवेदनों का 35 हजार का लक्ष्य रखा गया है,,,,,,

उपनिदेशक ने कहा कि आगामी 15 जुलाई को पुन्हाना में पशु मेला लगाया जायेगा,,,,,,, जिसमे अग्रणी जिला प्रबंधक आलोक कुमार भी आएंगे,,,,,, उन्होंने  बताया कि पशुधन किसान क्रेडिट कार्ड के लिए वह पात्र हैं,,,,, जिनके पास अपने पशु जैसे गाय , भैंस , बकरी , भेड़ , सूअर , मुर्गी इत्यादि है,,,, तथा वह किसी बैंक में डिफाल्टर नहीं है ,,,,,,उन्होने कहा कि इस योजना में एक साल में रिन्यूअल कराने पर कुल ब्याज 4 प्रतिशत देना होगा 2 फीसदी सब्सिडी और 3 फीसदी अतिरिक्त सब्सिडी के बाद और 1 लाख साठ हजार पर बिना सिक्योरिटी के लोन मिलेगा,,,,,,  4 प्रतिशत ब्याज कुल 3 लाख की सीमा तक है,,,,, जिसमें यदि फसली किसान क्रेडिट कार्ड है,,,,,,,,तो उसको भी जोड़ा जाएगा ,,,,,,अगर कोई पहले से ऋणी है,,,,, , तो उसको मिलाकर 1 लाख साठ हजार तक ही बिना सिक्योरिटी लोन मिल सकता है ,,,,,उन्होंने बताया कि किसान पशु की मृत्यु होने पर बैंक को तुरंत लिखित में सूचना दे दें ,  जिससे क्लेम मिलने में त्वरित कार्रवाई हो सके,,,,,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *