रतिया में कई स्थानों पर रिचार्ज बोरवेल लगाए गए हैं,,,,, जिसमें बड़ा घपला करने का आरोप लगाया जा रहा हैं,,,,,,,,बतादें कि वार्ड 13 के एक व्यक्ति ने RTI के द्वारा जानकारी मांगी गई थी,,,,,,,तो पता चला कि वार्ड 13 में दो रिचार्ज बोरवेल लगाई गई हैं,,,,,,,,,,जबकि वार्ड 13 में केवल एक ही रिचार्ज बोरवेल लगाई गई हैं,,,,,,जिसको लेकर आरोप है कि आरटीआई के जवाब डिटेल मिली थी कि वार्ड में दो रिचार्ज बोरबेल लगाई गई हैं,,,,,,लेकिन धरातल पर तो एक ही बोरबेल लगाई गई हैं,,,,,,आपको बता दें कि जिले में कई जगहों पर इस तरह की बोर बेल लगाई गई हैं,,,, जिसमे कांगजों में कुछ और हैं,,,,,,,और धरातल पर असलीयत कुछ और हैं,,,,,,, जिसको लेकर RTI लगाने वाले व्यक्ति ने आरोप लगाते हुए कहा है कि पूरे रतिया शहर में इस प्रकार से कागजों में अधिक रिचार्ज बोरवेल दिखाकर घोटाला किया गया है,,,,,,जिसको लेकर मामले में आरटीआई लगाने वाले युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा है,,,,,,, जिसमें मामले की जांच की मांग की गई है,,,,,,,
दरअसल प्रदेशभर में RTI के द्वारा जानकारी प्राप्त कर कई तरह के घोटालों को उजागर किया जा रहा हैं,,,,,, वहीं इस कड़ी में अब वार्ड 13 में भी रिचार्ज बोरवेल लगाए जाने के मामले में घोटाला उजाकर हुआ हैं,,,,, जिसको लेकर मामले में आरटीआई लगाने वाले युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर एसडीएम को एक ज्ञापन भी सौंपा है,,,जिसमें मामले की जांच की मांग की गई है,,,,,लेकिन फिलहाल देखना होगा कि मामले में जांच होती हैं कि नहीं,,,,, क्योंकि इस तरह के मामले तो बहुत उजागर होते हैं,,,,, लेकिन उन पर कार्रवाई होती बहुत कम दिखाई देती हैं,,,,,