कोरोना काल में जहां लोगों के लिए रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है,,, नौकरियां जाने लगी हैं और लोगों को खाने के लाले पड़ने लगे हैं तो वही देश में खाने-पीने और रोजगार से बड़ी जरूरत उन लोगों को होती है जो खून के अभाव में अपनी जान दे देते हैं,,, ऐसे लोगों की मदद करने के लिए फरीदाबाद रोटरी क्लब सबसे आगे बढ़ चढ़कर भाग लेता है और 49 सालों से ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर ऐसे जरूरतमंद लोगों की जान बचाते हुए आ रहा है,,,ये कहना है रोटरी क्लब के पास्ट प्रेजिंडेड HL.भटानी का,,,उनका कहना है कि कुछ लोग ऐसे भी है जो इस कोरोना काल मे बीमारी के चलते खून के अभाव में अपनी जान दे देते हैं,,, लॉकडाउन में फैक्ट्रियां उद्योग धंधे कॉलेज स्कूल सभी बंद पड़े हैं जिसके चलते ब्लड डोनेशन कैम्पों का आयोजन नहीं हो पा रहा है,,, जिसके चलते देश के अलग इलाकों में खून की कमी देखने को मिल रही है,,, इसी खून की कमी को पूरा करने के लिए रोटरी क्लब के द्वारा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और ब्लड डोनेशन कर रहे है,,, रोटेरियन भूटानी ने बताया कि खून दान से बड़ा दान कुछ नहीं हो सकता जिससे दूसरे का जीवन बचाया जा सकता है इसलिए लोगों को बढ़-चढ़कर ब्लड डोनेशन कैंप में हिस्सा लेना चाहिए ताकि उनके द्वारा दिया गया खून किसी की जान बचा सके।
वही समाजसेवी चिरंजीव कुमार का कहना है कि रोटरी क्लब द्वारा यहां पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें केवल रोटेरियन ही नहीं ही नहीं आम लोग भी इस ब्लड डोनेशन कैंप में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं,,,और उनका उद्देशय है कि किसी भी व्यक्ति को ब्लड की कमी के चलते अपनी जान न देनी पड़े जिसके लिए वे काफी समय से ब्लड़ कैंप लगा लोगों की मदद कर रहे है।
जिंदगी में हर काम पैसे की भागदौड़ के लिए नहीं होते कुछ काम ऐसे भी होते है जिन्हें समाजहित के लिए किया जा सकें और यही काम संस्था वाले और समाजसेवी कर रहे है।