यमुनानगर में डिटेक्टिव स्टाफ को बड़ी कामयाबी मिली हैं,,,,,,,, दरअसल इन दिनों पुलिस की नजर नशा तस्करों के ऊपर है ,,,,,,और ऐसे में डिटेक्टिव स्टाफ को एक सूचना मिली थी कि नेपाल से यमुनानगर में अफीम की सप्लाई होती है,,,,,,,,, पुलिस के गुप्त चरों ने अफीम लाने वाले की शिनाख्त भी बता दी ,,,,,,,,जिसके बाद डिटेक्टिव स्टाफ ने नशा तस्कर को पकड़ने के लिए पूरा जाल बिछा दिया और जैसे ही बाइक पर डिटेक्टिव स्टाफ को युवक आता हुआ नजर आया,,,,,,,, तो पुलिस ने उसे मौके पर ही दबोच लिया,,,,,,,, पुलिस को मौके से युवक के पास से 1 किलो 200 ग्राम अफीम मिली है,,,,, हालांकि पुलिस की जांच में इसने कबूला है कि यह पहली बार नेपाल से यमुनानगर अफीम लेकर आया है,,,,,,,,,
ये कब से काम कर रहा था और यहां किस-किस को सप्लाई करता था,,,,,,, यह अभी पुलिस की पूछताछ में बाकी है,,,,, फिलहाल पुलिस ने इस को पकड़ने के लिए पहले से ही ड्यूटी मजिस्ट्रेट को भी अपने साथ रखा हुआ था,,,,,,,, और ऐसे में पुलिस तस्कर को पकड़ने के बाद बड़े मगरमच्छ तक पहुंचने की बात कह रही है,,,,,,,,, जिससे यह अफीम यमुनानगर में सप्लाई होती थी